news-details

सरस्वती शिशु मंदिर बसना में 78 वां वर्षगांठ एवं 79 वां जयंती हर्षौल्लास के साथ मनाया गया

सरस्वती शिशु मंदिर बसना में 78 वां वर्षगांठ एवं 79 वां जयंती विद्यालय परिसर में बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम प्रवेश द्वार में अतिथियों का तिलक, पुष्प एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ खुशबू अग्रवाल के कर कमलों से तिरंगे झंडे का उत्तोलन कर राष्ट्रगान एवं भारत माता का नारा लगाया गया.

स्काउट गाइड झंडे का उत्तोलन पुष्पलता साव द्वारा एवं रेड क्रॉस झंडे का उत्तोलन विद्यालय अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल के कर कमलों से किया गया.  देव मंच में मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का तिलक, चंदन से सम्मानित किया गया . भैया नैवेदय साहू षष्ठ, बहिन पायल साव पंचम, बहिन अंशिका साहू एकादश, बहिन पूनम दीप दशम, भैया चन्दन प्रधान एकादश के द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया . बहिन अलीशा परवीन द्वादश, बहिन हर्षिता दास नवम, बहिन मुस्कान देवांगन एकादश, आचार्य विजय बारिक द्वारा अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किया गया. बहिन पूजा साव सप्तम, भैया रूपम भोई द्वादश द्वारा हिंदी भाषण प्रस्तुत किया गया . भैया खोमेश निषाद द्वादश ने अरपा पैरी के धार बोल पर बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया.

प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी के बहनों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया . अपने वक्तव्य में पुष्पलता साव ने कहा कि हमारे देश के शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को स्वतंत्र कराया है . अतः हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए . रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम खुश किस्मत हैं कि भारत माता को जंजीर में बंधे हुए नहीं देखे उन वीर शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने भारत माता को जंजीर से मुक्त कराने में अपना सर्वस्व समर्पण किया.


रामचंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमें जिन कारणों से गुलाम बनना पड़ा, उन कमियों को दोबारा नहीं दोहराना चाहिए . गलती होने पर उसे माफ ना कर अवसर देना चाहिए, इसके बाद भी बाज नहीं आते तो उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए . सबसे पहले तो हमें अपने अंदर के छुपे गद्दार को बाहर निकलना होगा . “पहले स्व पर शासन फिर दूसरों पर अनुशासन” का सन्देश दिया .

प्राचार्य धनुर्जय साहू ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. समिति सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष प्रधान, कैलाश साहू, अभिभावक गण, पूर्व छात्र, प्रधानाचार्य भरोस राम साव एवं आचार्य बंधु भगिनीयों की सहभागिता रही, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समापन हुआ.

कार्यक्रम संचालन प्रवेश प्रधान, रीता सोनी ने किया.

प्रचार प्रसार प्रमुख भानुमती साव के कलम की उपासना से...


अन्य सम्बंधित खबरें