
सरस्वती शिशु मंदिर बसना में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
सरस्वती शिशु मंदिर बसना में भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को बाल गोपाल जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । बसना नगर के हृदय स्थल मंडी प्रांगण वृंदावन धाम के समान कृष्णमय हो गया था । श्री कृष्ण भगवान की विभिन्न लीलाओं पर आधारित झांकियों से मंडी प्रांगण की शोभा देखते ही बन रही थी । रंगारंग श्री कृष्ण राधा रानी के वेशभूषा में नन्हे-नन्हे बच्चों की किलकारियों से वातावरण गूंज रहा था । हजारों दर्शकों की भीड़ से मंडी प्रांगण खचाखच भरा हुआ था | अतिथि द्वारा झांकियों का निरीक्षण समिति के सह सचिव रमेश कुमार कर के मार्गदर्शन में हुआ । झांकियों को देखकर अतिथिगण मंत्र मुग्ध होकर कहा कि - आज ऐसा लग रहा है कि हम द्वापर युग में है झांकियां तो जीवंत प्रतीत हो रही थी । बच्चों और आचार्यों के इस प्रयास को हम नमन करते हैं ।
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा बाल श्री कृष्ण, भारत माता, ओम, एवं सरस्वती माता के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, छप्पन भोग लगाकर, वाद्य यंत्र के साथ आरती किया गया । अतिथियों के रूप में डॉ. सम्पत अग्रवाल (विधायक बसना), डॉ.एन.के. अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्सक बसना) का तिलक, श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किया गया । समिति सदस्यों एवं गणमान्य बंधुओं का स्वागत एकादश के भैया चन्दन प्रधान, भैया खोमेश निषाद एवं भैया आदित्य साहू द्वादश ने किया | झांकी निर्णायक दीप्ती सोनी, लक्ष्मी स्वर्णकार एवं बिनु साहू का स्वागत रीता स्वर्णकार ने पुस्तक, लेखनी व तिलक लगाकर किया । पुष्पलता साव ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
उक्त कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाक ने अपने वक्तव्य में झांकियों की प्रसंशा, आचार्य दीदियों के परिश्रम को नमन करते हुए कहा कि इस विद्यालय मे शिक्षा के साथ साथ संस्कार पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है मैं उन पलकों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने इस विद्यालय में अपने पाल्य को प्रवेश दिलाई है | हरि के गुण को किसी कलम से नहीं लिखा जा सकता । हमारी बेटियां उत्तरोत्तर प्रगति कर रही हैं |
विभिन्न मनभावन झांकियों में राधाकृष्णरासलीला, माखन चोरी, द्रोपदी स्वयंवर, सीता स्वयंवर, चक्रव्यूह में अभिमन्यु, विष्णु जी के दशावतार, राम-भरत मिलाप, कृष्ण सुदामा मिलन, खीरसागर में लक्ष्मीनारायण, स्यमन्तकमणि आदि दर्शकों को सहज ही आकर्षित कर रही थी | कक्षा अरुण से द्वादश तक के भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत भजन, प्रहसन, नृत्य और राउत नाचा, कीर्तन को देखकर दर्शकों के नेत्र तृप्त नहीं हो रहे थे, मन में और देखने की अभिलाषा हो रही थी । झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा एकादश क्षीरसागर में लक्ष्मीनारायण, द्वितीय स्थान कक्षा अष्टम विष्णुजी के दशावतार, तृतीय स्थान कक्षा सप्तम चक्रव्यूह में अभिमन्यु को प्राप्त हुआ | कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव, सहसचिव रमेश कुमार कर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सदस्य सतीश चंद्र बेहेरा, धनेश्वर साहू, ललिता रात्रे, राजिम विभाग संघ चालक विद्याभारती प्रांतीय सदस्य यज्ञराम सिदार उपस्थित रहे | तरुण दास ने सभी का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य धनुर्जय साहू, प्रधानाचार्य भरोस राम साव एवं समस्त आचार्य बंधु भगिनियों, भैया-बहनों एवं भृत्यों का विशेष सहयोग रहा । अंत में सभी आगंतुकों को ब्रज प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु दास, प्रवेश प्रधान एवं भानुमति साव ने किया ।