
छत्तीसगढ़ में नकली शराब के मामले में कार्रवाई, शराब बनाने का सामान जप्त
छत्तीसगढ़ : मुंगेली पुलिस ने नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पैंतीस हजार बल्क लीटर स्प्रिट और भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान जब्त किया गया है। जब्त सामान की कीमत 46 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर फास्टरपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक ट्रक टैंकर से यह सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें