महासमुंद : बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ आपदा प्रशिक्षण 25 सितम्बर को
भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ आपदा प्रशिक्षण हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर 23 सितम्बर 2025 को टेबल टॉप एक्सरसाईज तथा 25 सितम्बर को मॉक एक्सरसाईज का काल्पनिक अभ्यास कार्यक्रम ग्राम अछोला समोदा बैराज एवं जिला अस्पताल महासमुंद में किया जाएगा।
उक्त आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी महासमुंद जिला के लिए इंसिडेंट कमांडर होंगे। इसी प्रकार सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग के लिए एवं सभी तहसीलदार तहसील के लए इंसिडेंट कमांडर होंगे।
25 सितम्बर को मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में बाढ़ के समय किए जाने वालो कार्यां का अभ्यास किया जाएगा। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपने विभाग अमले को नामजद कार्य सौपेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को विभाग के दायित्वों एवं सुविधाओं के साथ मॉकड्रिल में शामिल होने निर्देशित किया गया है।