
CG : नदी में डूबने से 8 वर्षीय बालिका की मौत, इलाके में पसरा मातम
रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 11 जोगीडीपा में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। 8 वर्षीय बालिका दीपा सारथी की केलो नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दीपा अपने मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ सुबह करीब 11 बजे राजा महल के पीछे स्थित समलाई घाट पर नहाने गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाने के दौरान दीपा गहराई में चली गई और अचानक पानी में डूबने लगी। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घबराए बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। मौके पर कुछ लोग तुरंत नदी में कूदे और कुछ ने इसकी सूचना कोतवाली थाना को दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। गोताखोरों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दीपा को नदी से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दीपा की असामयिक मौत से पूरे जोगीडीपा मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद अन्नू सारथी भी अस्पताल पहुंची और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।