news-details

बागबाहरा : हॉस्टल लौट रहा छात्र हादसे में घायल

बागबाहरा थाना क्षेत्र से हादसे में छात्र के घायल होने की खबर सामने आई है. हादसा रेस्ट हाउस के पास एनएच 353 रोड़ पर हुआ. स्कूल से छुट्टी के बाद सायकल से हॉस्टल लौट रहे छात्र को पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया.

मिथिलेश कुमार चंद्राकर पिता यशवंत कुमार चंद्राकर उम्र 35 साल निवासी ग्राम परसवानी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह वर्तमान में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बागबाहरा में छात्रावास अधीक्षक के पद पर पदस्थ है. 14 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे उनके छात्रावास का छात्र जागेन्द्र कुमार अपने दोस्तों के साथ सायकल से पब्लिक स्कूल बागबाहरा से छात्रावास लौट रहा था. 

इसी दौरान लगभग 03:30 बजे एनएच 353 रोड रेस्ट हाउस के पास पीछे से आ रही एक सफेद कलर की पीकअप के चालक ने अपने पीकअप को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जागेन्द्र कुमार दीवान को पीछे से ठोकर मार भाग गया. हादसे में जागेन्द्र कुमार दीवान के दांऐ पैर, सिर, हाथ, कमर एवं अन्य जगह पर चोट लगी है. उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

मामले की शिकायत के बाद आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें