CG : शौच के लिए गई महिला से कई बार दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर रामानुजगंज। जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शौच कर वापस घर आ रही महिला को पकड़कर आरोपी ने तीन दिन उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना के ग्राम नीलकंठपुर का है।
आरोपी की पहचान विनय उरांव के रूप में हुई है। आरोपी ने शौच कर वापस घर लौट रही महिला को जबरन पकड़ा और होने घर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद उसे जंगल के जाकर भी दुष्कर्म किया।
कई बार किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक़, वारदात 23 अक्टूबर को हुई. सुबह पीड़िता शौच कर वापस घर आ रही थी तब आरोपी ने उसे पकड़ लिया. पड़कर खींचकर अपने घर ले जाकर एक दिन व रात भर अपने पास रखा और जबरन कई बार बलात्कार करता रहा। उसने पीड़िता से कहा तुम्हारा पति घर से बाहर काम करने गया है तुम इस बात को किसी को नहीं बताना कह कर छोड़ दिया।
5 नवम्बर को की शिकायत
इसके बाद उसने 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को अर्रा डोंगरी जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया. महिला इससे तंग आकर 5 नवम्बर को थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमे उसने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में बताया. पीड़िता की शिकायत पर थाना कुसमी पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू की.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी विनय को दबिश देकर हिरासत में लिया. उससे लेकर कड़ाई से पूछताछ की करने पर उसने अपना गुनाह कुबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.