news-details

महासमुंद : जिले में 398.40 कि.मी. सड़क मार्ग को डब्ल्यु.एम.एम. एवं बी.टी. पेच रिपेयर कर गड्ढा मुक्त किए जाने का कार्य प्रारम्भ

 महासमुंद जिला में सुगम आवागमन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खराब एवं जर्जर सड़कों का रिपेयर कार्य प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं लाके निर्माण विभाग मंत्री अरूण साव के मंशानुरूप लोक निर्माण विभाग संभाग के अधीन इस वर्ष लंबाई 398.40 कि.मी. सड़क मार्ग को डब्ल्यु.एम.एम. एवं बी.टी. पेच रिपेयर के माध्यम से गड्ढा मुक्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सी.एस. चंद्राकर ने बताया कि विभाग द्वारा इस कार्य के लिए 12 एजेंसियों का चयन किया गया है, जिनमें से 5 कार्य एजेंसी का कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है तथा 7 कार्य एजेंसियों का कार्यादेश, स्वीकृति पत्र जारी किया जा चुका है। जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। शासन के मंशा के अनुरूप दिसम्बर 2025 तक सभी सड़कों का गढ्ढा मुक्त किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें