news-details

बागबाहरा : बाइक की टक्कर से 1 की मौत, 2 घायल

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली के पास NH 353 रोड पर बाइक की टक्कर से एक की मौत हो गई, वहीँ दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, गिरधर दीवान पिता मन्नू राम दीवान उम्र 30 साल निवासी ग्राम टेढीनारा 12 अक्टूबर 2025 को रात करीबन 9 बजे लिंगराज कोल्ड स्टोर रायपुर से अपने घर ग्राम टेढीनारा जाने के लिए मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HE 1165 से निकले थे. मोटर सायकल को गिरधर दीवान चला रहा था, बीच में मधु कुमार दीवान तथा पीछे निरंजन दीवान बैठा था.

इसी दौरान ग्राम पतेरापाली के पास पीछे से आ रही मोटर सायकल की टक्कर से तीनों गिर गये. टक्कर मारने वाला वहां से भागने लगा. इस बीच निरंजन दीवान ने मोटर सायकल का नंबर देखा जिसका नंबर CG 06 HD 8640 था. कुछ देर बाद डायल 112 वाहन से घायलों को बागबाहरा अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद वे अपने घर चले गये. गिरधर दीवान का तबियत अधिक खराब होने के कारण 14 अक्टूबर को बागबाहरा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्र. CG 06 HD 8640 के चालक के खिलाफ धारा 281 ,125(A) ,106(1) BNS ,184 MV ACT के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें