CG : नवविवाहिता ने वीडियो में सुनाई आपबीती, फिर फांसी लगाकर दे दी जान, पति, देवर और सास-ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
रायपुर। रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मंजूषा गोस्वामी की लाश कमरे में साड़ी के फंदे से लटकती मिली। फांसी लगाने से पहले मनीषा ने मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति, देवर और सास-ससुर पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है सुसाइड से पहले पति-पत्नी के बीच टीवी बंद करने और मोबाइल रख लेने पर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पति कमरे से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद जाकर देखा तो पत्नी फंदे से लटकी थी। उसके हाथ में कटने के निशान भी थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंजूषा गोस्वामी ने सुसाइड से पहले 1 मिनट का वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उसने जीवन से तंग आने की बात बोली थी। वायरल वीडियो में मंजूषा बोलते हुए दिख रही है कि मेरा पति, देवर, सास और ससुर सब मिलकर प्रताड़ित कर रहे है। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं रह गया है।
मैं चार बहनों में बड़ी हूं और मेरे पापा इकलौते कमाने वाले है। मेरे पास मरने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। मैं सब छोड़कर जा रही हूं। मेरा पति मेरे ऊपर दो बार हाथ उठाया है।
वो मेरे लिए झूठ बोलता है। मेरी सास अपने बेटे की तरफदारी करती है। 25 जनवरी को मेरी शादी हुई है। 10 महीने में 10 दिन भी सुकून से नहीं रही हूं। इन सबके लिए जिम्मेदार मेरा पति, देवर और सास ससुर है।
ससुर ने थाने में दी सूचना
डीडी नगर थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना बुधवार (22 अक्टूबर) की है। मृतिका के ससुर ने घटना की सूचना थाने में दी थी। सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची तो उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच टीवी बंद करने और मोबाइल रख लेने की बात पर विवाद हुआ था।
विवाद के बाद उनका बेटा आशीष गोस्वामी अपने कमरे से नीचे आ गया। कुछ देर बाद जाकर देखा तो उसकी बहू मनीषा ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। मनीषा के हाथ में कटने का निशान भी था। घटना की जानकारी ससुर ने पुलिस के साथ मायके पक्ष वालों को भी दी थी।
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
सुसाइड के बाद मंजूषा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में गुरुवार (23 अक्टूबर) को वायरल हुआ। जिसके बाद मृतका के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को लंबे समय से पति और ससुर परेशान कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक, उन्होंने कई बार दामाद को समझाने की कोशिश की लेकिन उसका रवैया नहीं बदला। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है। शव का पीएम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।