
महासमुंद : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, युवक के खिलाफ मामला दर्ज
महासमुंद के अटल चौंक के पास पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं. 07 नयापारा महासमुंद निवासी मकसूद खान ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे उसके भाई मनसूर खान को शुभम पूरी गोस्वामी ने पुरानी रंजिश को लेकर अटल चौंक के पास अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की, जिससे उसके सिर में बायें तरफ चोंट लगी है.
उसे जिला अस्पताल महामसुंद में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम पूरी गोस्वामी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें