
महासमुंद : स्कूल मैदान में युवक पर चाक़ू से हमला
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम नांदगांव के हाई स्कूल मैदान में युवक के गले में चाकू रख मारपीट करने का मामला सामने आया है. चाक़ू के हमले से युवक को चोट लगी है.
वार्ड नं. 18 ग्राम नांदगांव निवासी चंद्रध्वज सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर को रात करीबन 09:30 बजे वे खाना खाकर घर में सहपरिवार बैठे थे. उसी समय उसका लड़का भेसराज सिंह को उसके दोस्त रवि पटेल और डगेश्वर साहू लेकर आये. भेसराज के दाहिने साइड कमर के ऊपर में चोटे आई थी. वह बातचीत करने की हालत में नहीं था, उसे तुरंत एंबूलेंस में बिठाकर ईलाज के लिये खरोरा अस्पताल महासमुंद ले जाया गया.
भेसराज के दोस्त रवि पटेल को घटना के बारे में पुछताछ करने पर बताया कि रात करीबन 9 बजे वह डगेश्वर साहू और भेसराज सिंह के साथ हाई स्कुल मैंदान के पास बैठा था. उसी समय देंवेंद्र पटेल, सतीश पटेल और अन्य लोग आये, उसके कुछ समय बाद मोटर सायकल से कीर्ती सतनामी, सुभम सतनामी और शुभम धीवर आये जिसको देखकर भेसराज टार्च दिखाने लगा. उसी बात को लेकर कीर्ती सतनामी, सुभम सतनामी और शुभम धीवर तीनों एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से कीर्ती सतनामी द्वारा कौन टार्च दिखाने वाले होता है कहते हुये गंदा-गंदा गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से गले में चाकु टिका दिया और भेसराज के कमर में चाकु मार दिया और वहां से तीनों भाग गये.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कीर्ती सतनामी , शुभम सतनामी , शुभम धीवर के खिलाफ धारा 118(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.