news-details

CG: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार ग्रामीण की दर्दनाक मौत

रायगढ़। घर से दुकान के लिए किराना का सामान लेने के लिए रायगढ़ आ रहे एक ग्रामीण दुकानदार की बाईक को तेज रफ्तार डंपर ने इस कदर ठोका कि बाईक सवार ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना छातामुड़ा चौक के पास घटित हुई। इस मामले में पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू कर दी है।



जूटमिल थाना अंतर्गत ग्राम कंवरिहा निवासी बनमाली वैष्णव गांव में पुरोहिती के काम के साथ घर में किराना दुकान भी चलाता है। सोमवार की सुबह वह दुकान के लिए ही राशन सामानों की खरीददारी करने के लिए अपने मोटर साइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर से रायगढ़ की ओर आ रहा था कि तभी छातामुड़ा चौक के पास ही विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाईक सवार ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में सिर पर गंभीर चोटें आने की वजह से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमोर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।


अन्य सम्बंधित खबरें