news-details

तुमगांव : महिला ने दर्ज करायी पति के खिलाफ FIR, मारपीट का आरोप

तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चुहरी निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसका पति रामेश्वर निषाद उसे छोड़कर अलग रहता है. उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक की उम्र 3 वर्ष और एक की 06 माह है. 

16 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 3 बजे पीड़िता का पति आया और तीन साल की बच्ची को अपने साथ ले जाने लगा. पीड़िता ने रोका तो उसके साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की, जिससे उसे चोट लगी है.

पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा – 296, 115(2) BNS. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें