news-details

CG : धनतेरस के दिन बाइक सवार युवक की मौत

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में धनतेरस के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे मस्तूरी तिराहा के पास नेशनल हाईवे फोरलेन-49 पर हुई। हादसे के बाद युवक का शव सड़क से लगभग 30 मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला। उसके पास ही उसकी बाइक (नंबर CG 07 CM 6136) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत मस्तूरी पुलिस को दी।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्यूरी भेजा गया।हादसे में जान गंवाने वाले युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना भेज चुकी है और युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर भी युवक की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वह सड़क से दूर जा गिरा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें