news-details

CG: पटाखा जलाने पर युवक की पिटाई, गुंडागर्दी से इलाके में दहशत


रायगढ़। जिले के मिनी स्टेडियम परिसर में संचालित फुटकर पटाखा बाजार में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक ने पटाखे की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए दुकान के बाहर पटाखा जलाया। तेज आवाज के चलते मौके पर मौजूद पुलिस और पटाखा संघ के कर्मचारी तुरंत वहां पहुंच गए। इसके बाद युवक की बिना कुछ पूछे पिटाई शुरू कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने सिर्फ पटाखे की क्वालिटी जांचने के लिए दुकानदार से कहा था, जिस पर दुकानदार ने उसे पटाखा जलाकर देखने की अनुमति दी। जैसे ही युवक ने दुकान के बाहर पटाखा जलाया, संघ के कर्मचारी और पुलिसकर्मी डंडे लेकर पहुंचे और युवक पर टूट पड़े। युवक ने कई बार माफी मांगी, लेकिन पिटाई जारी रही। इस घटना से बाजार में मौजूद अन्य लोगों में दहशत फैल गई। 

लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की मारपीट और दबंगई से आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पटाखा संघ के कुछ गुर्गों द्वारा इस प्रकार की गुंडागर्दी से बाजार में भय का माहौल बन गया है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


अन्य सम्बंधित खबरें