कोमाखान : महिला ने पति के खिलाफ दर्ज करायी मारपीट की शिकायत
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम टेका जोरगोपारा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मरपीट के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है.
ग्राम टेका जोरगोपारा निवासी देवकी बाई गोंड ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 26 अक्टूबर को रात करीब 10 बजे उसके देवर तुलसी और उसकी पत्नि किसी बात पर विवाद हो रहे थे. देवकी का पति बलमत उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा था, फिर भी वे नहीं समझ रहे थे तो देवकी अपने पति बलमत को दूसरे के झगडा में मत पडो बोली.
इसी बात को लेकर बलमत देवकी को अश्लील गाली गलौज कर बांस के डंडा से मारपीट किया, जिससे उसे चोट लगी है. आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी. देवकी का आरोप है कि उसके पति बलमत पूर्व में भी इस प्रकार का मारपीट कर चुका है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बलमत गोंड के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.