CG : 1 नवंबर को पीएम मोदी का रायपुर दौरा, नवा रायपुर तक वन-वे, पार्किंग के लिए 6 रूट, फ्री में ई रिक्शा और बसें
रायपुर। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रवास पर रहेंगे। वे राजधानी में लगभग 6 घंटे 45 मिनट तक रुकेंगे और छह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के रूट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।
आम नागरिकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने छह रूट तय किए हैं। हर रूट के लिए एक QR कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करने पर मोबाइल पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और मार्ग दिखाई देगा। नवा रायपुर तक प्रधानमंत्री के रूट को वन-वे बनाया गया है।
छह रूट इस प्रकार हैं:
- बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वाले लोग रिंग रोड-3, सेरीखेड़ी, नवा रायपुर होकर पार्किंग पी-15 पहुंचेंगे।
- आरंग, खरोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार से आने वाले लखौली, नवागांव रेलवे क्रॉसिंग, क्रिकेट स्टेडियम होकर पी-15 तक पहुंचेंगे।
- अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग से बस द्वारा आने वाले मोनफोर्ट स्कूल, एचएनएलयू, ट्रिपल आईटी चौक, मुक्तांगन तिराहा होकर पार्किंग पी-12, पी-13, पी-14 पहुंचेंगे।
- धमतरी, बालोद, दुर्ग से कार या बाइक से आने वाले अभनपुर, बकतरा, निमोरा होकर पार्किंग पी-11 तक जाएंगे।
- दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव से आने वाले पचपेड़ी नाका, बोरियाकला, माना बस्ती, तूता होकर पार्किंग पी-8, पी-9, पी-10 तक पहुंचेंगे।
- गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद से आने वाले नवागांव, जंगल सफारी, ट्रिपल आईटी, मुक्तांगन तिराहा होकर पार्किंग पी-12, पी-13, पी-14 तक पहुंचेंगे।
दोपहिया वाहनों की पार्किंग तूता धरना स्थल के पास पी-5, पी-6 और पी-7 में होगी।
राज्योत्सव समारोह के दौरान नवा रायपुर में 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। ये सभी पार्किंग मेला स्थल से एक से सवा किमी दूरी पर हैं। पार्किंग से मेला स्थल पहुंचने के लिए लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो इसलिए वहां हर दिन 100 ई-रिक्शों के साथ ही बसें भी तैनात की जाएंगी। लोग इन पर निशुल्क यात्रा कर मेला स्थल पहुंच सकेंगे।
प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम नवा रायपुर में होगा, जहां अस्थायी पीएमओ कार्यालय बनाया गया है। प्रधानमंत्री वहीं लंच भी करेंगे। कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।
1 नवंबर को भारी वाहनों और बसों की नो-एंट्री रहेगी। एयरपोर्ट से सेक्टर-24, सत्य साईं अस्पताल, विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम तक प्रधानमंत्री का रूट तय किया गया है। एयरपोर्ट का मुख्य द्वार बंद रहेगा और यात्रियों को पुराने टर्मिनल से आवागमन करना होगा।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। टीम ने पांचों कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा में बदलाव किए हैं। 29 अक्टूबर को एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक रिहर्सल की जाएगी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा के पास है। एयरपोर्ट की सुरक्षा डीआईजी सुजीत कुमार, सत्य साईं अस्पताल में डीआईजी अमित तुकाराम कांबले, नई विधानसभा में आईजी अजय यादव, ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन में आईजी रामगोपाल गर्ग, ट्राइबल म्यूजियम में आईजी अंकित गर्ग, राज्योत्सव मैदान में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और नवा रायपुर ट्रैफिक की जिम्मेदारी आईजी ओपी पाल को दी गई है।