news

महासमुंद : धान खरीदी व्यवस्था के लिए जिले में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना

नियंत्रण कक्ष नंबर 07723-223305 पर कर सकते हैं शिकायत

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की निगरानी, पर्यवेक्षण तथा धान की पुनर्चक्रण पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है।

गठित कमांड सेंटर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में धान की आवक-जावक पर निगरानी, उड़नदस्ता दलों से प्राप्त अलर्टों का त्वरित निराकरण तथा धान खरीदी से संबंधित शिकायतों और सूचनाओं का संकलन व विश्लेषण किया जाएगा। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर मनोज खाण्डे को नोडल अधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार साहू’ सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

साथ ही सहायक प्रोग्रामर, जिला विपणन प्रशांत जोशी, सहायक प्रोग्रामर, खाद्य शाखा निशांत शर्मा, आकाश वर्मा, स्वाति शर्मा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला विपणन शाहिद कुरैशी, भृत्य जिला विपणन युगेश देवांगन एवं  पवन लहरे की ड्यूटी लगाई गई है।

ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा नियंत्रण कक्ष नंबर 07723-223305 पर प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों की जानकारी को खाद्य शाखा महासमुंद को नियमित रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने तथा धान खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें