CG : करैत सांप के काटने से तीन साल की बच्ची की मौत
बिलासपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ग्राम पंचायत चितावर में खेलते-खेलते एक मासूम बच्ची की ज़िंदगी पल भर में खत्म हो गई। घर के बाहर खेल रही तीन साल की रिया यादव को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रिया रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ घर के सामने खेल रही थी। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर एक करैत सांप ने उसके पैर में काट लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन बाहर दौड़े और जब तक उन्हें बात समझ में आई, रिया की हालत बिगड़ चुकी थी। परिजनों ने तुरंत उसे सिम्स अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। लेकिन ज़हर तेजी से शरीर में फैल चुका था। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद रिया ने दम तोड़ दिया।
इस घटना से पूरे गाँव में सन्नाटा और मातम का माहौल है। हर कोई इस बात से दुखी है कि एक चंचल और हँसती-खेलती बच्ची अब इस दुनिया में नहीं रही। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर इलाके में सांप निकलते हैं, लेकिन इस तरह की दुखद घटना ने सबको हिला दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों पर हमेशा नजर रखें, खासकर शाम के समय जब सांप और जहरीले कीड़े बाहर निकलते हैं।