news-details

CG : स्पंज आयरन फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 25 फीट ऊंचाई से गिरकर क्रेन ऑपरेटर की मौत

बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में स्थित मंगल स्पंज आयरन फैक्ट्री में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री में क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे मिथलेश यादव की लगभग 25 फीट ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है।

मृतक मिथलेश यादव पिछले पांच वर्षों से बिल्हा क्षेत्र के ग्राम भैस बोड के बजरंग मोहल्ले में रहते थे और मंगल स्पंज आयरन फैक्ट्री में बतौर क्रेन ऑपरेटर कार्यरत थे। गुरुवार को अपने रोज़ाना के काम के दौरान वह अचानक संतुलन खो बैठे और करीब 20 से 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और साथी कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना प्रबंधन और पुलिस को दी।

 

मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए थे और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। यही लापरवाही इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी। परिजन मुआवजे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं जब मीडिया ने फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से पहुंचे एक अधिकारी से बात करनी चाही, तो वह सवालों से बचते नजर आए और खुद को ‘सिर्फ घूमने आया हूं’ कहकर वहां से चले गए। यह रवैया प्रबंधन की गैर-जिम्मेदारी को दर्शाता है और सवाल उठाता है कि आखिर मजदूरों की जान की कीमत कब समझी जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें