CG : खाना नहीं बनाने पर गुस्साए पति ने पत्नी को जमकर पीटा, फिर गला घोंटकर ले ली जान
बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गौरा-गौरी पूजा से लौटने के बाद मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। खाना नहीं बनाने पर गुस्साए आरोपी ने पहले पत्नी से मारपीट की और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में उसने पड़ोसियों और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
घटना तखतपुर थाना के जूनापारा चौकी क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ की है। यहां किसान मिथुन मेहर अपनी पत्नी सीमा मेहर के साथ गौरा-गौरी पूजा देखकर लौटा था। रात को खाना नहीं बनने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। पत्नी ने कहा कि पूजा से लौटने के बाद खाना बना देगी, लेकिन पति नहीं माना। गुस्से में उसने पहले पत्नी को पीटा और फिर गला घोंटकर मार डाला। हत्या के बाद वह लाश के पास बैठा रहा और सुबह पड़ोसियों को बताया कि पत्नी गिरने से मर गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के दौरान महिला के गले पर चोट के निशान मिले, जिसके बाद हत्या की आशंका गहराई। पूछताछ में आरोपी मिथुन पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे, और इसी घरेलू कलह ने सीमा की जान ले ली।