बागबाहरा : गौमांस खिलाने के आरोप में केस दर्ज; पार्सल भेजने का भी आरोप...
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुनगासेर में हिन्दू परिवारों को गौमांस खिलाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
रूपेश कुमार साहू ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि ग्राम मुनगासेर में सत्यसनातन धर्म के पावन पर्व दिपावली के शुभ अवसर पर ईफ्तियार खान एवं उसके संबंधियों द्वारा गौ हत्या कर हिन्दु परिवारों को गौमांस खिलाया गया है. 19 अक्टूबर को (धनतेरस के दुसरे दिन सुबह-सुबह ईफ्तियार खान अपने समाज संबंधियों के साथ घर के पीछे एक पलास वृक्ष के नीचे गाय का मांस काट रहे थे. लक्ष्मीपुर निवासी रूपेश साहू अपने धान फसल देखने गया तो इस दौरान उसने यह देखा और सहम गया एवं डर कर किसी को नहीं बताया.
19 अक्टूबर 2025 को हिन्दु परिवारो को ईफ्तियार खान व्दारा अपने घर पर कथा पूजा होने व दावत में आने का निमंत्रण दिया गया था. भोजन करने उसका बेटा इरफान खान फोन कर सबको बुलाया और अपने साथियों को दावत खिलाया, जिसमें मनीष सेन, शंकर बरिहा, रोहन पोल, लोकेश ठाकुर, खिलेश और कुछ परिवार जो दावत खाने नहीं आये उनके घर सब्जी पार्सल भेजा गया, जिसमें रामबाई विश्वकर्मा, तोषण बाई प्रमुख हैं.
22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के दिन सुबह मॉर्निंग वाक में गये मुनगासेर के रेखराज साहू, चुड़ामणी साहू ने गाय का कटा सिर ईफ्तियार खान के घर के सामने सड़क बीच पाया, जिसे फोटो खीच कर दुर्घटना न हो करके लकड़ी के सहारे सड़क किनारे कर दिये. उन्होंने इसकी जानकारी गांव के कुछ लोगों को दी.
जानकारी मिलने पर 1 घंटा बाद ही कटा सिर आसपास खोजा गया परन्तु कहीं नहीं मिला, जिससे ग्रामीणों की शंका बढ़ती गई. इसी दिन संध्या गोवर्धन पूजा पश्चात ग्राम पंचायत मुनगासेर, खड़ादरहा के सरपंच, पंचगण एवं ग्राम प्रमुखों व्दारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय लिया गया.
रिपोर्ट पश्चात फॉरेंसिक टीम एवं पशु चिकित्सक ने ग्रामीणों की उपस्थिती में घटना स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें उनके घर के पास ही घान की खड़ी फसल के बीच गाय की अस्थियां खुन से लगी किड़े युक्त प्राप्त हुई. मामले में पुलिस ने आरोपी ईफ्तियार खान के खिलाफ धारा 10-LCG, 4-LCG, 299-BNS, 325-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.