महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने राइस मिलर्स की बैठक लेकर धान खरीदी के लिए दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वर्ष 2025-26 मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नीति के संबंध में राईस मिलर्स की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में शासन के निर्देशानुसार सुगम तरीके से धान खरीदी एवं उठाव के लिए निर्देशानुसार कार्य करने कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा धान खरीदी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसमें राईस मिलर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
बैठक में बताया गया कि जिले में 195 रजिस्टर्ड राईस मिलर्स है। इनमें से केवल 48 राईस मिलर्स का पंजीयन किया गया है। उन्होंने सभी राईस मिलर्स से 70 प्रतिशत चावल जमा करने के पश्चात पंजीयन के लिए आवेदन देने कहा है।
इस दौरान अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया, जिला प्रबंधक (नान) विनोद बोधिचा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, डिपो इंचार्ज (भा. खा.ना.) सहित राईस मिलर्स संघ के अध्यक्ष नरेश जैन सहित अन्य राईस मिलर्स मौजूद थे।
बैठक में खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अनुमानित धान खरीदी 1245963 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। जबकि बीते वर्ष 1128540 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई थी। इस वर्ष 182 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से लगभग 162288 किसान धान विक्रय करेंगे। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि शासन द्वारा कंट्रोल कमांड यूनिट स्थापित किया गया है, जिससे धान के परिवहन की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने राईस मिलर्स से कहा कि शासन की नीति के तहत ही धान का उठाव संबंधित धान उपार्जन केन्द्रों से करते हुए संबंधित राईस मिलर्स के पास डम्प करें एवं आवश्यक सहयोग करें।