news-details

CG: अमित बघेल की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 5 हजार रुपए का मिलेगा इनाम


रायपुर। रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को पकड़ने के लिए 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अलग -अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने ऐलान किया है जो भी अमित बघेल का पता बताएगा पुलिस उसको इनाम देगी। साथ ही पुलिस आरोपी की फरारी में मदद करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।



एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने संगठन प्रमुख के साथ अन्य नेताओं के खिलाफ भी जुर्म दर्ज होने की जानकारी देते हुए उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी होने की बात कही है। एसएसपी ने लोगों से किसी भी धर्म या समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करने की अपील भी की है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। पुलिस आरोपी अमित बघेल के रोहणीपुरम स्थित निवास में जाकर जांच कर चुकी है। इसी तरह संगठन के अन्य नेताओं अजय यादव एवं शिवेन्द्र वर्मा के भी निवास में पुलिस दल पहुंचा। हालांकि पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की जानकारी अभी नहीं दी है।


अन्य सम्बंधित खबरें