New hyundai venue: नई हुंडई वेन्यू भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कौन से मॉडल के लिए चुकानी पड़ेगी कितनी कीमत
New hyundai venue: बिल्कुल नई हुंडई वेन्यू अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. शुरुआत में, कार निर्माता ने HX2, HX4 और HX5 पेट्रोल (NA) मैनुअल वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की थी, जिनकी कीमतें क्रमशः 7.90 लाख रुपये, 8.80 लाख रुपये और 9.15 लाख रुपये हैं. अब, इस सबकॉम्पैक्ट SUV की पूरी कीमत का खुलासा हो गया है.
कितनी है कीमत
हुंडई (Hyundai) ने अपनी नई 2025 वेन्यू (Venue) की पूरी एक्स-शोरूम कीमत (Ex-showroom Price) सूची जारी कर दी है, जिसमें यह एसयूवी (SUV) ₹7.90 लाख से शुरू होकर ₹15.51 लाख तक जाती है. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से तीन मुख्य इंजन विकल्पों में से चुन सकते हैं: नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, और डीज़ल. पेट्रोल-मैनुअल (Petrol-MT) वेरिएंट की कीमत HX2 ट्रिम के लिए ₹7.90 लाख से शुरू होती है और HX6 एवं HX6T (₹10.43 लाख और ₹10.70 लाख) तक जाती है.
जो ग्राहक ज़्यादा पावर चाहते हैं, उनके लिए टर्बो-पेट्रोल इंजन कई विकल्पों में उपलब्ध है. टर्बो-पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत HX2 के लिए ₹8.80 लाख से शुरू होकर HX8 के लिए ₹11.81 लाख तक जाती है, जबकि स्पोर्टी N Line का मैन्युअल वर्जन N6 (N Line) MT ₹10.55 लाख में उपलब्ध है.
वहीं, टर्बो-पेट्रोल DCT (ऑटोमैटिक) वेरिएंट की रेंज HX5 (₹10.67 लाख) से शुरू होकर टॉप-एंड HX10 (₹14.56 लाख) तक है. वेन्यू एन लाइन (Venue N Line) के ऑटोमैटिक वेरिएंट, N6 और N10, की कीमत क्रमशः ₹11.45 लाख और ₹15.30 लाख है.
डीज़ल-मैनुअल (Diesel-MT) वेरिएंट की शुरुआती कीमत HX2 के लिए ₹9.70 लाख है और यह HX7 (₹12.51 लाख) तक जाता है. ख़ास बात यह है कि डीज़ल इंजन में भी अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है, जिसके वेरिएंट HX5 की कीमत ₹11.58 लाख और टॉप मॉडल HX10 की कीमत ₹15.51 लाख है. इस विस्तृत प्राइसिंग के साथ, हुंडई वेन्यू अपने सेगमेंट में ग्राहकों को इंजन, ट्रांसमिशन और फीचर्स के आधार पर कई विकल्प प्रदान करती है.
नई Hyundai Venue की कीमत
वेरिएंट पेट्रोल MT टर्बो पेट्रोल MT टर्बो पेट्रोल DCT डीजल MT डीजल AT
HX2 ₹7.90 लाख ₹8.80 लाख – ₹9.70 लाख –
HX4 ₹8.80 लाख – – – –
HX5 ₹9.15 लाख ₹9.74 लाख ₹10.67 लाख ₹10.64 लाख ₹11.58 लाख
HX6 ₹10.43 लाख – ₹11.98 लाख – –
HX6T ₹10.70 लाख – – – –
HX7 – – – ₹12.51 लाख –
HX8 – ₹11.81 लाख ₹12.85 लाख – –
HX10 – – ₹14.56 लाख – ₹15.51 लाख
N6 (N Line) – ₹10.55 लाख ₹11.45 लाख – –
N10 (N Line) – – ₹15.30 लाख – –
नई Hyundai Venue का इंजन ऑप्शन और माइलेज
इंजन ऑप्शन पावर ट्रांसमिशन माइलेज
Kappa 1.2 L MPI पेट्रोल 61 kW (83 PS) 5MT (5-स्पीड मैनुअल) 18.05 Kmpl
Kappa 1.0 L Turbo GDi पेट्रोल 88.3 kW (120 PS) 6MT (6-स्पीड मैनुअल) 18.74 Kmpl
Kappa 1.0 L Turbo GDi पेट्रोल 88.3 kW (120 PS) 7DCT (7-स्पीड DCT) 20 Kmpl
U2 1.5 L CRDi डीज़ल 85 kW (116 PS) 6MT (6-स्पीड मैनुअल) 20.99 Kmpl
U2 1.5 L CRDi डीज़ल 85 kW (116 PS) 6AT (6-स्पीड ऑटोमैटिक) 17.9 Kmpl
नई Hyundai Venue में पहले की तरह ही इंजन ऑप्शन दिया गया है। इसमें 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन है। इस बार इसके डीजल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को शामिल किया गया है, जो एक बड़ा अपडेट है। Venue N Line में केवल 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
नई Hyundai Venue का कलर ऑप्शन
नई Venue को 6 मोनोटोन कलर में लेकर आया गया है, जो Abyss Black, Atlas White, Dragon Red, Hazel Blue, Mystic Sapphire, Titan Grey है। इसके अलावा, 2 ड्यूल-टोन ऑप्शन भी दिया गया है, जो Atlas White और Hazel Blue के साथ Black रूफ है। इसके लिए आपको 18,000 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। इसके इंटीरियर में भी कई ऑप्शन दिए गए है। HX2 वेरिएंट में ऑल ब्लैक, HX4-HX6 वेरिएंट में ग्रे-ड्यूल टोन, HX8-HX10 वेरिएंट में ब्लू-ग्रे प्रीमियम थीम और N Line में ब्लैक इंटीरियर और रेड स्टिचिंग थीम दी गई है।