news-details

CG : हाथियों ने कुचलकर ले ली ग्रामीण की जान, रात को गांव पहुंचा था झुंड, दहशत में लोग

कोरबा। जिले के करतला रेंज के ग्राम पंचायत बोतली में देर रात गांव में हाथियों का झुंड पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की आवाज से हाथियों को भगाने की कोशिश की। इसी दौरान ग्राम घिनारा निवासी 36 वर्षीय शिवनारायण हाथियों के हमले का शिकार हो गया। हाथियों ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेस्ट की ओर से मृतक के परिजनों को शुरुआती सहायता के रूप में 25,000 रुपए दिए गए हैं। रामपुर विधायक फूलसिंग राठिया ने बताया कि वह पहले से ही इस तरह की घटनाओं में मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें