news-details

महासमुंद : नदी में बहाव तेज होने से बाइक किनारे खड़ी कर गया दशगात्र कार्यक्रम में, हो गई चोरी

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम लाफिनकला और लचकेरा के बीच नदी में पानी का बहाव तेज होने से बाइक नदी किनारे खड़ी कर पैदल दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए व्यक्ति की बाइक किसी ने चोरी कर ली. मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम भुरका निवासी देवनारायण साहू 30 अक्टूबर को अपने रिस्तेदार के घर ग्राम लचकेरा में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अपने लडके के नाम से रजिस्टर्ड मोटर सायकल क्र. CG 06 GH 1957 ड्रीम युगा 110 कीमती 10000 रूपये से अपनी पत्नि हेमाबाई साहू के साथ जा रहा था. 

सुबह करीब 11:30 बजे ग्राम लाफिनकला और लचकेरा के बीच नदी में पानी का बहाव तेज होने से उन्होंने अपनी मोटर सायकल को नदी किनारे लॉक कर खड़ी की और दोनों पैदल नदी पार कर दशगात्र कार्यक्रम में लचकेरा चले गये. दशगात्र कार्यक्रम से वापस करीब शाम 04 बजे आये तो उनकी मोटर सायकल किसी ने चोरी कर ली थी. आसपास पतासाजी के बाद भी बाइक नहीं मिली.

7 नवम्बर को मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें