news-details

छत्तीसगढ़ में यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जीएसटी भुगतान की सुविधा लागू

प्रदेश में राज्य जीएसटी और कोष लेखा विभाग द्वारा जीएसटी रिटर्न के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई की सुविधा लागू कर दी गई है। इस सुविधा की मांग व्यापरियों द्वारा काफी समय से की जा रही थी। अब तक करदाताओं के लिए केवल नेट बैंकिंग और ओटीसी भुगतान के विकल्प ही उपलब्ध थे। इससे कई बार छोटे व्यापारियों और नए करदाताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कई बैंकों के जीएसटी पोर्टल से जुड़े न होने के कारण भुगतान करना संभव नहीं होता था। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जीएसटी भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसी डिजिटल सुविधा व्यापारियों को न केवल सुविधा और गति प्रदान करेगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को भी मजबूत करेगी। वहीं, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि जीएसटी भुगतान की नई सुविधा करदाताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इससे भुगतान प्रक्रिया और अधिक सरल, तेज़ और पारदर्शी बनेगी। साथ ही छोटे व्यापारियों को भी विशेष रूप से लाभ मिलेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें