CG : दोस्ती के बहाने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले के सरकंडा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नाबालिग लड़की से नजदीकियां बढ़ाकर उसका शोषण किया। लड़की ने जब बातचीत बंद की तो आरोपी उसके घर तक पहुंच गया और गाली-गलौच करने लगा। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सरकंडा क्षेत्र का है। यहां बहतराई में रहने वाले 24 वर्षीय पंकज देवांगन ने मोहल्ले में रहने वाली एक नाबालिक लड़की से जान-पहचान बढ़ाई। बातचीत के बहाने उसने लड़की को मोबाइल फोन दिया और शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब लड़की ने बातचीत करने से इनकार किया और मोबाइल अपने पास रख लिया, तो आरोपी गुस्से में उसके घर पहुंच गया। वहां उसने लड़की से जबरन बात करने की कोशिश की और मना करने पर गाली-गलौच करते हुए भाग गया।
लड़की के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिर्फ 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।