news-details

दिल्ली ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट, हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर

रायपुर। दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके से 12 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन (Railway Station), बस स्टैंड (Bus Stand), एयरपोर्ट (Air Port) सहित सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर CISF की टीम यात्रियों और लगेज की अतिरिक्त जांच कर रही है. वहीं रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त टीमें हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रख रही हैं. बस स्टैंड पर भी पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.

चेकिंग अभियान लगातार जारी

शहर के प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर गश्त तेज़ कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें. शहरभर में चेकिंग अभियान लगातार जारी है, एक-एक वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है.

दिल्ली ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त हुई रायपुर पासिंग कार

दिल्ली ब्लास्ट की घटना में छत्तीसगढ़ की रायपुर पासिंग कार CG04 PY 6021 भी क्षतिग्रस्त हुई है। यह कार बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्री निवासी प्रशांत बघेल की है, जिसे उनका छोटा भाई हिमांशु बघेल दिल्ली में रखता है। घटना की जानकारी मिलते ही बालोद पुलिस प्रशासन ने हिमांशु के घर पहुंचकर परिजनों से बात की।

हिमांशु के पिता बलिराजा बघेल ने बताया कि कार बड़े बेटे के नाम पर है, जबकि छोटा बेटा हिमांशु उसे दिल्ली में उपयोग करता है। सुबह बात होने पर हिमांशु ने बताया कि वह सुरक्षित है, लेकिन कार आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई है। उसकी कांच और ड्राइवर साइड का हिस्सा जल गया है। हिमांशु दिल्ली में रहकर बिजनेस करता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कार पार्किंग में थी या किसी दोस्त के पास थी, इसकी जानकारी जांच के बाद ही मिलेगी।

 

बता दें कि ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत भीड़ वाली जगहों पर जांच की गई। वहीं रायपुर में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। गृहमंत्री विजय शर्मा के मुताबिक

प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं और सभी संदिग्ध पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। शर्मा ने अपील की है कि जांच और पूछताछ में पूरा सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

इससे पहले सोमवार रात को रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड, होटल-प्रतिष्ठानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग कर संवेदनशील स्थानों की जांच की गई। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग की जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- धमाके की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। केंद्र सरकार और हमारी केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें