महासमुंद : श्रमिक यश कुमार को मिला 9 माह का वेतन एवं पुनः रोजगार, कलेक्टर जनदर्शन में दिए गए आवेदन पर त्वरित पहल
जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा श्रमिक हित संरक्षण के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए एक मानवीय पहल की गई है। महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भोरिंग निवासी सरोज बाई एवं यश कुमार साहू द्वारा जनदर्शन में 19 अगस्त को प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार मानवीय दृष्टिकोण से त्वरित कार्यवाही की गई।
आवेदन में उल्लेख किया गया था कि यश कुमार साहू, जो कि करणी कृपा पावर प्रा. लि., कौंआझर में हेल्पर के रूप में कार्यरत थे, 26 जून 2024 को कार्य के दौरान कीलन भट्टी में हुए विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना उपरांत परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था, जिस पर आवेदक द्वारा मुआवजा राशि एवं पुनः रोजगार प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया था।
कलेक्टर लंगेह के निर्देश पर इस संबंध में दोनों पक्षों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रशासनिक मध्यस्थता एवं समझौते के अंतर्गत कंपनी प्रबंधन द्वारा 9 माह का वेतन राशि 79 हजार रुपए चेक के माध्यम से आवेदक को प्रदान किया गया। साथ ही यह भी सहमति दी गई कि यश कुमार साहू को पुनः कार्य पर रखा जाएगा।
कलेक्टर लंगेह ने कहा कि श्रमिक वर्ग समाज की उत्पादन इकाई के कर्णधार है। उनकी सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है। हर पीड़ित परिवार को न्याय मिले, यही सुशासन का उद्देश्य है। श्री यश कुमार साहू को पुनः रोजगार मिलने से उनके परिवार को आर्थिक स्थिरता एवं आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है। श्रम पदाधिकारी पात्र ने कहा है कि भविष्य में ऐसे प्रकरणों में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की जाएगी।