CG : कथावाचक आशुतोष चैतन्य गिरफ्तार, सतनामी समाज के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र में सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कथावाचक आशुतोष चैतन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाज को मूर्ख और गाय काटने वाला बताते हुए विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
विरोध बढ़ने पर आशुतोष चैतन्य ने वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणी पर माफी भी मांगी, लेकिन सतनामी समाज ने इसे अस्वीकार करते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर मामले में अपराध दर्ज किया गया और तखतपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कथावाचक को हिरासत में ले लिया।
अन्य सम्बंधित खबरें