CG: कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, एकाउंटेंट एवं मैनेजर के पदों भर्ती निकली
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला में 19 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
कैंप में निजी नियोजक द्वारा 11 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने एमबीए, स्नातक उत्तीर्ण हैं, वे इस कैम्प में भाग ले सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंकसूची, प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी नियोजक मेसर्स मां महामाया ट्रैक्टर्स, दुर्गा मंदिर के पास मरवाही पेण्ड्रा द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 7 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 1, टेली कॉलर के 1, एकाउंटेंट के 1 एवं मैनेजर के 1 पद पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए तीरथराम मरकाम, मोबाइल नंबर +91-9754094200 एवं सुरेश बेहरा, मोबाइल नंबर +91-7389504991, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय टीकरकला से संपर्क कर सकते हैं।