news-details

CG : खेलते-खेलते तालाब में डूबने से तीन साल के बच्चे की थमी सांसे

गौरेला पेंड्रा मरवाही। पेंड्रा थाना क्षेत्र के गोढा गांव में मंगलवार शाम एक मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीन साल का शिवांश उरांव घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक पास ही स्थित तालाब की ओर पहुंच गया। परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद गांव के ही एक युवक मुनेम इक्का ने तालाब के किनारे बच्चे को पानी में डूबा देखा और तुरंत परिजनों को मामले की सूचना दी।

 

परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे नजदीकी अस्पताल कोटमी पहुचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया और आगे की कार्रवाई के लिए परिजनों को पेंड्रा के शासकीय अस्पताल भेज दिया। जहां आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।। वहीं मासूम की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें