news-details

CG : जुआ फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, 39 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, 9 लाख 25 हज़ार कैश जब्त

दुर्ग। पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में जुए के बड़े फड़ पर छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गया नगर स्थित एक घर में चल रहे जुआ फड़ से पुलिस ने 39 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9 लाख 25 हज़ार रुपए नकद, 43 मोबाइल और ताश की गड्डियां ज़ब्त की गई हैं। सभी आरोपियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गया नगर कोस्टा तालाब के पास कुछ लोग ताशपत्ती से रुपए–पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में कोतवाली और ACCU की टीम ने मौके पर दबिश दी।मौके पर घेराबंदी कर 39 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों से 9 लाख 25 हज़ार 200 रुपए नकदी, 4 ताशपत्ती और 43 मोबाइल फोन ज़ब्त किए। मुख्य आरोपी भागवत देशमुख अपने ही घर में यह जुआ फड़ संचालित कर रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 584/2025 के तहत धारा 4 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्रवाई की है।


अन्य सम्बंधित खबरें