news-details

पीएससी नतीजे जारी, पहला स्थान देवेश प्रसाद साहू को मिला

रायपुर। देर रात छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी सिविल सर्विसेस 2024 के नतीजे जारी किए। एग्जाम में पहला स्थान देवेश प्रसाद साहू को मिला है।

वही टॉप टेन में आठ लड़के हैं। बता दे 246 पदों में सर्वाधिक 90 पद आबकारी उपनिरीक्षक के,सात डिप्टी कलेक्टर के और 21 डीएसपी के पद है।



https://psc.cg.gov.in में जाकर अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते है। समेकित मेरिट सूची आयोग की इसी वेबसाइट में अवलोकन कर सकते है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों का राज्य सेवा के मुख्य परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र में अलग-अलग 33% अंक आया है ,केवल उन्हीं व्यक्तियों को अनारक्षित पदों के आबंटन हेतु चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें