news-details

सरायपाली : बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम में त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा का अधिभार होगा निश्चित

विकासखंड सरायपाली के समस्त संकुल समन्वयकों का विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा के द्वारा विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक कार्यालय सरायपाली में किया गया। उक्त बैठक में शिक्षा विभाग के समस्त बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित 19 बिंदुओं एवं 14 बिंदुओं पर शिक्षा सचिव कार्यालय से जारी पत्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समीक्षा किया गया एवं जिला मिशन समन्वयक द्वारा संकुल समन्वयकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यह बताया गया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में जब वार्षिक परीक्षा का आयोजन कर बच्चों का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा तो उक्त परीक्षाफल में कक्षा पहली से चौथी एवं कक्षा छठवीं से सातवीं हेतु त्रैमासिक परीक्षा का 20 प्रतिशत का अधिभार एवं अर्धवार्षिक परीक्षा का 20 प्रतिशत का अधिभार तथा वार्षिक परीक्षा का 60 प्रतिशत का अधिभार निश्चित होगा। वहीं 5 वीं 8 वीं बोर्ड परीक्षा में अर्धवार्षिक परीक्षा का 20 प्रतिशत तथा वार्षिक परीक्षा परिणाम का 80 प्रतिशत का अधिभार निश्चित होगा।

बैठक में संकुल समन्वयकों को आगामी 31 दिसंबर 2025 तक शालाओं में दर्ज शत प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने हेतु निर्देशित किया गया वहीं जाति प्रमाण पत्र हेतु भी पात्र विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र हेतु फॉर्म संकलन कर संकुल आईडी पर अपलोड करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक देवानंद नायक के द्वारा संकुल समन्वयकों को अपने संकुल अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य की समीक्षा, अपार आईडी, शैक्षिक गुणवत्ता, दिव्यांग छात्रों के प्रशिक्षण तथा शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीयन, उपस्थिति आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। उक्त बैठक में संजय ध्रुव एपीसी महासमुंद, डी एन दीवान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली, अनिल सिंह साव विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक बसना एवं समस्त संकुल समन्वयक सरायपाली उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें