news-details

सांकरा पुलिस की जन-जागरूकता मुहिम ने बढ़ाई विद्यार्थियों में सुरक्षा की समझ

सांकरा थाना अंतर्गत एडीएन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सांकरा में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नशा मुक्ति, छेड़खानी से बचाव, साइबर सुरक्षा एवं छात्र सुरक्षा विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और सभी शिक्षक उपस्थित रहे। थाना प्रभारी राणा सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सउनि राजेंद्र प्रसाद भोई, प्रधान आरक्षक प्रेमलता नाग एवं विशेष आरक्षक मनोज डडसेना प्रमुख रूप से शामिल हुए।

मुख्य वक्ता विशेष आरक्षक मनोज डडसेना ने विद्यार्थियों को नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने तंबाकू, शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान और उनसे बचाव के उपाय बताए। साथ ही छेड़खानी से बचाव, गुड-टच–बैड-टच, साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से सावधानी और आत्म-सुरक्षा अधिकारों पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए तथा सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की चेयरमेन हिमाद्री संजय नायक ने कहा नशा मुक्ति और छात्र सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता आज के समय की प्रमुख आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्राचार्य धरणीघर ने पुलिस विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सुरक्षा, अनुशासन और जागरूकता की भावना मजबूत होती है।

मनोज डडसेना का प्रशिक्षण : युवाओं में बढ़ रही जागरूकता का आधार

छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष आरक्षक मनोज डडसेना द्वारा लगातार किए जा रहे प्रशिक्षण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों से क्षेत्र में युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन के बीच सुरक्षा, नशामुक्ति और सकारात्मक जीवनशैली के प्रति नई सोच विकसित हो रही है। उनके प्रयास युवा पीढ़ी को सुरक्षित, जागरूक और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस के आदर्श वाक्य सत्यमेव जयते को सार्थक करते हुए मनोज डडसेना समाज में सुरक्षा, सेवा एवं जागरूकता की भावना को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उनके ऐसे प्रयास क्षेत्र को सुरक्षित, जागरूक और नशा-मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें