news-details

बसना : बाइक की चपेट में आया स्कूटी सवार

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर के पास रोड क्रॉस कर रहे स्कूटी सवार को तेज रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. घायल स्कूटी सवार को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम गौरटेक निवासी अशोक कुमार बंछोर 18 नवम्बर को अपने मोटर सायकल स्कूटी क्रमांक CG06 HE 0167 में अपनी पुत्री को महेन्द्रा शो रूम छोडने के लिये सरायपाली गया था, जहाँ से वापस आते वक्त सुबह करीब 11:30 बजे सिंघनपुर चौक के पास पान ठेला जाने के लिये रोड क्रॉस करने के दौरान बसना से सरायपाली की ओर आ रही मोटरसायकल क्रमांक CG04 HP 3429 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर स्कूटी को ठोकर मार दी, जिससे अशोक स्कूटी सहित रोड पर गिर गया. 

हादसे में अशोक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक क्रमांक CG04HP3429 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें