news-details

सरायपाली : पैसों के लेनदेन की बात पर की मारपीट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिछिया में पैसों के लेनदेन की बात पर मारपीट के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम बिछिया निवासी जगेश्वर चौहान पिता परदेशी चौहान उम्र 61 साल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 20 नवम्बर को शाम लगभग 07 से 07:30 बजे के मध्य उनके गांव में सिता राम चौहान के जमीन सम्बन्धी बात को लेकर मिटिंग हुआ था. मिटिंग समाप्त होने के पश्चात सिताराम चौहान जगेश्वर को छोड़ने के लिए घर जा रहा था. 

उसी दौरान गनपत चौहान ने जगेश्वर को तेरा लड़का कुष्टोलाल काम करने बाहर जाने पूर्व मेरे से पैसा लिया है. तब जगेश्वर बोला तुम 1000 के बदले 2000 रूपये लिये हो. इतने में गनपत चौहान जगेश्वर को धक्का मारकर गिरा दिया. जगेश्वर के लड़के भागीरथी एवं रामकुमार बचाने आये तो दयाराम चौहान और गनपत ने अश्लील गाली गलौच की. दयाराम चौहान ने जान से मारने की धमकी देते हुए डण्डा से भागीरथी को मारा. मारपीट से जगेश्वर और रामकुमार को चोट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी गनपत चौहान और दयाराम चौहान के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें