बसना : ग्राम पंचायत छान्दनपुर ने किस काम पर किया कितना खर्च; जानें...
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छान्दनपुर ने 14 जून 2025 से 4 सितंबर 2025 तक सीसी रोड निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था सहित कई कार्यो के लिए 8,89,655 रुपए का भुगतान किया है.
ग्राम पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
14 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए मोटर पंप एवं सामग्री क्रय के लिए 40500 रूपये अर्जुन मोटर्स एंड कृष्णा कृषि सेवा केंद्र बसना को भुगतान किया गया है।
पेयजल व्यवस्था के लिए मोटर पंप एवं सामग्री क्रय के लिए 49300 रूपये अर्जुन मोटर्स एंड कृष्णा कृषि सेवा केंद्र बसना को भुगतान किया गया है।
पेयजल व्यवस्था के लिए मोटर पंप एवं सामग्री क्रय के लिए 45000 रूपये अर्जुन मोटर्स और कृष्णा कृषि सेवा केंद्र बसना को भुगतान किया गया है।
सड़क मुरूमीकरण कार्य के लिए 46200 रूपये आनंद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को भुगतान किया गया है.
पेयजल के लिए पाइपलाइन सप्लाई हेतु सामग्री खरीदी के लिए 20030 रुपए संदीप एंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया है.
पेयजल व्यवस्था के लिए मोटर पंप मरम्मत एवं सामग्री के लिए ₹13000 अर्जुन मोटर्स और कृष्णा कृषि सेवा केंद्र बसना को भुगतान किया गया है.
पेयजल व्यवस्था के लिए 48840 रुपए पटेल एजेंसी बसना को भुगतान किया गया. विविध व्यय 5100 रूपये रामकृष्ण साहू को दिया गया।
17 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं सामग्री क्रय के लिए 46000 रुपए अर्जुन मोटर्स एंड कृष्णा कृषि सेवा केंद्र बसना को भुगतान किया गया।
मोटर पंप एवं सामग्री क्रय के लिए 48050 रूपये पटेल एजेंसी बसना को दिया गया।
29 अगस्त 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए सामग्री क्रय के लिए 62000 रूपये किसान ट्रेडर्स बसना को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए सामग्री क्रय के लिए 41400 रूपये किसान ट्रेडर्स बसना को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए सामग्री क्रय के लिए 39000 रूपये किसान ट्रेडर्स बसना को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए सामग्री क्रय के लिए 44800 रूपये मनकामना कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए सामग्री क्रय के लिए 44800 रूपये मनकामना कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए सामग्री क्रय के लिए 27000 रूपये मनकामना कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण मुरूम क्रय के लिए 5600 रूपये मनकामना कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण मुरूम क्रय के लिए 4800 रूपये मनकामना कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण कार्य सामग्री क्रय के लिए 44800 रूपये मनकामना कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण कार्य सामग्री क्रय के लिए 39200 रूपये मनकामना कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण कार्य सामग्री क्रय के लिए 24000 रूपये मनकामना कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण मिस्त्री एवं लेबर कार्य के लिए 39150 रुपए उपेंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण मिस्त्री एवं लेबर कार्य के लिए 48285 रुपए उपेंद्र को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण मिस्त्री एवं लेबर कार्य के लिए 5100 रुपए किसान ट्रेडर्स बसना को भुगतान किया गया।
सीसी रोड निर्माण सामग्री क्रय के लिए 8700 रुपए किसान ट्रेडर्स बसना को भुगतान किया गया.
4 सितंबर 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण सामग्री क्रय के लिए 49000 रुपए मित्तल इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.