news-details

सरायपाली : दवा क्रय और छिड़काव के लिए 17 हजार, नाली सफाई पर अंतरझोला पंचायत ने खर्च किया 12 हजार

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अंतरझोला ने 25 जून 2025 से 1 सितंबर 2025 तक 2,59,300 रूपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए भुगतान किया है, जिसमें स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए 45600 रुपए, नाली सफाई कार्य के लिए ₹12000, सफाचट दवा क्रय और छिड़काव के लिए 17000 रूपये का भुगतान शामिल है।

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -

25 जून 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट सामग्री खरीदी के लिए ₹45600 तेज कुमार परीक्षित नायक को भुगतान किया गया.

पंप केबल सामग्री क्रय के लिए 48100 रूपये उदय बोरवेल्स और पंप को भुगतान किया गया.

मोटर पंप, केबल, पाइप, पैनल सामग्री खरीदी के लिए 49900 रूपये उदय बोरवेल्स और पंप को भुगतान किया गया।

नाली सफाई कार्य के लिए ₹12000 तेज कुमार को दिया गया.

26 जून 2025 को भुगतान
स्टेशनरी, फोटोकॉपी, प्रिंट, फाइल के लिए ₹5000 भगवानों डडसेना को दिया गया.

मोटर पंप, पाइप, केबल सामग्री के लिए 49500 धात्री कृषि सेवा केंद्र को दिया गया.

1 सितंबर 2025 को भुगतान
सफाचट दवा क्रय के लिए ₹9000 धात्री कृषि सेवा केंद्र को दिया गया.

वृक्षारोपण हेतु नर्सरी से पौधा परिवहन के लिए ₹8000 भगवानों भोई को दिया गया.

वृक्षारोपण हेतु नर्सरी से पौधा परिवहन के लिए ₹8000 ललित कुमार नायक को दिया गया.

वृक्षारोपण कार्य के लिए 16200 रूपये संजय नायक को दिया गया.

सफाचट दवा छिड़काव के लिए ₹8000 कौशल नायक को दिया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें