CG : लेखा सह MIS सहायक पद हेतु कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत जिला/जनपद पंचायत के रिक्त पद लेखा सह एम.आई.एस. सहायक का पद संख्या-01 (अन्य पिछड़ा वर्ग-मुक्त) की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जॉजगीर-चांपा (छ.ग.) में 08 दिसंबर 2025 को कार्यालयीन सायं 5.00 बजे तक लिए जाएंगे।
आवेदन पत्र प्रारूप एवं शैक्षणिक योग्यता तथा भर्ती की शर्तें जिला पंचायत-जांजगीर-चांपा के सूचना-पटल एवं जिला पंचायत के वेबसाइट www.janjgir-champa.gov.in एवं योजना के वेबसाइट www.bihan.gov.in पर देखा जा सकता है।
अन्य सम्बंधित खबरें