news-details

बसना : संविधान हमें अधिकारों के साथ कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देता है - प्रकाश सिन्हा

अंकोरी में संविधान दिवस कार्यक्रम, ग्रामीणों के बीच पहुँचे जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा

बसना। संविधान दिवस के अवसर पर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकोरी के पंचायत भवन में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद पंचायत सभापति एवं जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा ने भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर की गई।

इसके पश्चात संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर यह प्रतिज्ञा ली कि वे न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर आधारित संवैधानिक आदर्शों को अपने आचरण और सामाजिक जीवन में सक्रिय रूप से अपनाएँगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश सिन्हा, सभापति एवं जनपद सदस्य अंकोरी ने कहा संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा है। यह हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। संविधान दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हम न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को अपनी जनसेवा और व्यवहार में सर्वोपरि रखें।

जनपद पंचायत बसना के सीईओ पीयूष ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा “संविधान ने हमें लोकतंत्र की मजबूत नींव प्रदान की है। स्थानीय शासन में कार्य करते हुए हमारा दायित्व है कि शासन की योजनाएँ और सेवाएँ प्रत्येक नागरिक तक संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप पहुँचें।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने संविधान दिवस के महत्व पर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सार्थक बनाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अंकोरी के सरपंच मिश्रा द्वीप, देवरी सरपंच सुरेश कोसरिया, चिमरकेल सरपंच प्रसन्न कुमार डड़सेना, पलसापाली (अ) सरपंच हेमकुमारी, ठाकुरपाली सरपंच संगीता बरिहा, भाजपा नेता हीरा लाल साव मुख्य रूप से उपस्थित थे.


अन्य सम्बंधित खबरें