news-details

बसना : गढ़फुलझर में SIR विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न

प्रशासनिक कार्य में सहयोग हेतु भाजपा पदाधिकारियों व प्रभारियों की सहभागिता

गढ़फुलझर भाजपा मण्डल द्वारा आज बूथ बड़ेडाभा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें SIR (Special Intensive Revision) निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। यह प्रक्रिया पूर्णतः प्रशासनिक दायित्व के अंतर्गत आती है और बैठक में प्रशासन के सहयोग से इस कार्य को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के लक्ष्य पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया।


बैठक में भाजपा जिला महामंत्री जितेन्द्र त्रिपाठी जी द्वारा मण्डल के पदाधिकारियों एवं शक्तिकेंद्रों के SIR प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और अद्यतन प्रक्रिया में सहयोग की अपील की गई।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल गढ़फुलझर के अध्यक्ष नरहरी पोर्ते, पूर्व मण्डल अध्यक्ष माधव साव, मण्डल महामंत्री द्वय प्रहलाद साहू एवं रंजन साहू, मण्डल उपाध्यक्ष नरेन्द्र साहू एवं नवीन कुमार साव, मण्डल मंत्री महेन्द्र प्रधान, कोषाध्यक्ष हीरालाल साव सहित सागरचंद कश्यप, निमित साहू, केदारनाथ पटेल, तेजेन्द्र पटेल, बाबूलाल काशी, कमलेश साव, भोजराज साव, योगेश साहू, राजेश साव, खेमलाल साव एवं हीराधर निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक प्रक्रिया है, जिसमें सभी संबंधित पक्षों के समन्वय से कार्यों को शीघ्र और सुचारू रूप से पूर्ण करना आवश्यक है, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।


अन्य सम्बंधित खबरें