दुनिया का पहला 10 इंच डिस्प्ले वाला Samsung का ट्राइफोल्ड 5G फोन लॉन्च, 200MP कैमरा और बड़ी बैटरी भी
डेस्क। सैमसंग ने एक बार फिर मार्केट में अपने नए ट्राइफोल्ड डिवाइस के साथ तहलका मचा दिया है। मंगलवार को कंपनी ने अपने पहले दो बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन के तौर पर Samsung Galaxy Z TriFold को लॉन्च किया है। इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस की पहली सेल इस महीने के आखिर में साउथ कोरिया में शुरू होगी।
खास बात यह है कि इस डिवाइस में अंदर की तरफ 10.0-इंच का QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जबकि बाहर की तरफ डिवाइस में 6.5-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिल रहा है। डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट दिया गया है, जो 3nm पर बना प्रोसेस है। चलिए इस नए डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Samsung Galaxy Z TriFold: स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Z TriFold के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 102-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। साथ ही फोन में 30x तक डिजिटल जूम कैपेबिलिटी वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। कवर और इनर दोनों डिस्प्ले में आपको 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड में 5,600mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कीमत का ऐलान कंपनी नहीं
Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है. ये फोन साउथ कोरिया में 12 दिसंबर को सेल पर आएगा. ग्लोबल मार्केट में भी फोन जल्द ही उपल…