news-details

बसना : असामाजिक तत्वों ने शासकीय संपत्ति को बम से उड़ाया

बसना नगर में आज शासकीय संपत्ति को बम से उड़ाए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद नगर में दहशत का माहौल है, मामले की शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसना से की गई है. मामले की शिकायत वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद मनोज गहरेवाल ने करते हुए इसपर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है. वहीँ धमाके का एक विडियो भी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो बसना वार्ड क्रमांक 11 के पदमपुर रोड़ स्थित मिनी जिम शिव मंदिर के पास का है, जहाँ लिखे हमर बसना को बम से उड़ाया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो रात में एक विस्फोटक पदार्थ बम रखकर भागता दिखाई दे रहा है. जिसके बाद हमर बसना का साइन बोर्ड फट जाता है.

आपको बता दें कि दिवाली के एक दिन पूर्व भी बसना नगर में एक बाइक सावर तीन लोग घरों की ठीक सामने बम फेककर भाग रहे थे, जिसके बाद ये असामाजिक तत्व अब शासकीय संपत्ति को बेखौफ होकर बम से उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे असामाजिक तत्व को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजे जाने की कारवाई की जाने चाहिए, अन्यथा इनके हौसले और भी बुलंद होंगे.

इस वीडियो को देखकर या भी प्रतीत होता है कि बसना नगर में असामाजिक तत्वों का कानून के प्रति किसी तरह का कोई भय नहीं है.

वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद मनोज गहरेवाल ने बताया कि यह कार्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 326, 324 के अंतर्गत आता है तथा सार्वजनिक संम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के प्रावधानों के अंतर्गत यह एक दंडनीय अपराध है. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 315 के प्रावधानों के अंतर्गत आरोपी से क्षति की वसूली का भी कार्य किया जाना चाहिए.    


अन्य सम्बंधित खबरें