news-details

बसना : स्टीफेंस मॉडल स्कूल में क्रिसमस मनाया गया

जगदीशपुर के स्टेट स्टीफेंस मॉडल स्कूल में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। वही छात्रों और शिक्षकों ने स्कूल परिसर को रंगीन झालरों, गुब्बारों और क्रिसमस ट्री से सुंदर ढंग से सजाया गया था, जो पर्व के माहौल को जीवंत बना रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ तुषार कांति नायक,  डॉ खुशबू अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, नरसिंहपुर और जगदीशपुर के सरपंचो की पुस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर स्कूल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भावपूर्ण करोल गीत से हुई ।

बच्चों ने स्कूल परिसर में ‘गाँव का दृश्य’ विषय पर रंगीन और जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें ग्रामीण जीवन की सादगी और सौंदर्य दर्शाया गया। इस प्रदर्शनी में पुरानी वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया, जो आज इस्तेमाल में नहीं हैं और पुनः उपयोग किए गए मूल सामग्री की कला ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा।स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने झूमते नृत्य, गायन और नाटकीय प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे उत्सव की रौनक और बढ़ गई। समारोह का एक खास हिस्सा था पूर्व छात्रों के साथ संवाद सत्र, जिसमें उनका सम्मान किया गया और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान छात्रों को मार्गदर्शन दिया। स्कूल के प्रचार विजय दास, प्राचार्य प्रभारी आशा गुप्ता व प्रबंधन ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किये।


अन्य सम्बंधित खबरें