news-details

गोवा के नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत, दो मालिकों के खिलाफ FIR, सीएम साय ने जताया शोक

डेस्क। गोवा के अरपोरा में स्थित एक नाइटक्लब में आग लगने की दर्दनाक घटना में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. वही इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे की घोषणा की थी।

सीएम साय ने जताया शोक

अरपोरा, गोवा में हुई भीषण अग्नि दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है और जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति वे अपनी संवेदनाएँ प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।

 

सीएम प्रमोद सावंत का बयान - मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

घटना के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'मैं अरपोरा में आग की घटना की स्थिति का नजदीक से जायजा ले रहा हूं, जिसमें 25 लोगों की जान गई और 6 लोग घायल हुए. सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं ताकि कारणों और जिम्मेदारों की पहचान हो सके.' सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दो मालिकों के खिलाफ FIR
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि नाइट क्‍लब के दो मालिकों और प्रबंधन के अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

100 लोगों की मौजूदगी का दावा
इस हादसे के बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जब आग लगी तो कम से कम 100 लोग ‘डांस फ्लोर' पर मौजूद थे और स्वयं को बचाने के लिए उनमें से कुछ लोग नीचे की ओर रसोईघर में भाग गए जहां वे कर्मचारियों के साथ फंस गए. राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मारे गए अधिकतर लोग क्लब की रसोई में काम करते थे.



अन्य सम्बंधित खबरें